April 22, 2025

उत्तराखंड टिहरी लोकसभा से मंत्री सुबोध उनियाल लड़ना चाहते है चुनाव, पार्टी आलाकमान की सहमति का इंतजार, क्या रानी की बढ़ेगी मुश्किलें,,,,

उत्तराखंड टिहरी लोकसभा से मंत्री सुबोध उनियाल लड़ना चाहते है चुनाव, पार्टी आलाकमान की सहमति का इंतजार, क्या रानी की बढ़ेगी मुश्किलें,,,,

देहरादून- उत्तराखंड बीजेपी से आज की बड़ी खबर रेखा आर्य के बाद अब एक और मंत्री ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है जी हाँ प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने साफ कहा है कि वो टिहरी लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते है और उन्होंने अपनी इच्छा पार्टी आलाकमान को बता दी है।

उनके अनुसार पार्टी अगर उन्हें चुनाव लड़ने का निर्देश देगी तो वो जरूर मैदान मे उतरेंगे उनके अनुसार कोई भी व्यक्ति खुद चुनाव नहीं लड़ता उसके स्वयं के लोग और पार्टी चुनाव लडाती है उनके अनुसार पार्टी जो भी कहेगी मै तैयार हूँ।

ऐसे में साफ है की सुबोध उनियाल के टिहरी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताये जाने के बाद मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी के लिए टिकट फिर से पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

आपको बता उनियाल से पहले रेखा आर्य भी अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और वो तो लगातार तैयारी भी कर रही है ऐसे में एक और मंत्री के लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने से बीजेपी मे टिकटो की दावेदारी मे दिलचस्प मोड़ आता दिखाई दे रहा है।

The post उत्तराखंड टिहरी लोकसभा से मंत्री सुबोध उनियाल लड़ना चाहते है चुनाव, पार्टी आलाकमान की सहमति का इंतजार, क्या रानी की बढ़ेगी मुश्किलें,,,, first appeared on ABP India News.

Share