September 14, 2025

मोदी सरकार का लॉलीपॉप, कमर्शियल गैस के सिलेंडर में ₹20 की छूट, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिर नहीं दी कोई राहत,,,,,

मोदी सरकार का लॉलीपॉप, कमर्शियल गैस के सिलेंडर में ₹20 की छूट, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिर नहीं दी कोई राहत,,,,,

देहरादून: देश में लगातार बढ़ती महंगाई से देश की आम जनता को कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। सब्सिडी के पैसे वापसी की स्कीम बंद करके सरकार द्वारा देश की जनता पर पड़े अतिरिक्त भार में फिर कोई छूट नहीं की गई है। आज मई महीने का पहला दिन है। हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। वहीं घरेलू गैस उपभोक्ता घरेलू गैस की कीमत में कटौती के लिए सरकार की ओर निहार रही है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनियों ने सिलेंडर पर 20 रुपये कम किये हैं। वहीं दूसरी और कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक ये बदले हुए रेट 1 मई 2024 से लागू कर दिए गए हैं।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटे लेकिन घरेलू गैस में नहीं दी कोई राहत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक कम कर दिये हैं। दिल्ली में दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में सिलेंडर के रेट 20 रुपए तक कम हुए। अब यहां सिलेंडर 1859 रुपए में मिलेगा। मुंबई में सिलेंडर 19 रुपए कम होकर 1698.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए का हो गया है। वही दूसरी और घरेलू गैस के दामों में सरकार ने जनता को नहीं दी कोई राहत।

The post मोदी सरकार का लॉलीपॉप, कमर्शियल गैस के सिलेंडर में ₹20 की छूट, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिर नहीं दी कोई राहत,,,,, appeared first on ABP India News.

You may have missed

Share