July 7, 2025

उत्तराखंड में अब फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पर्वतीय जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल,,,,

उत्तराखंड में अब फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पर्वतीय जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल,,,,

देहरादून: प्रदेश के 11 जिलों में फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को यूएसनगर और हरिद्वार को छोड़कर अन्य पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है।

विभाग ने इसका येलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान गिरेगा। बीते दिनों हुई बारिश के बाद कृषि से लेकर बागवानी तक को राहत मिली थी। अब येलो अलर्ट जारी, यूएस नगर और हरिद्वार में संभावना कम मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान, तापमान में गुरुवार से मौसम विशेषज्ञों ने फिर से मौस मौसम बदलने के आसार जताए हैं। जिसमें पहाड़ी जिलों में बारिश व उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र दून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को यूएसनगर व हरिद्वार में मौसम सामान्य रहेगा। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं पंत विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के अनुसार बुधवार को हल्द्वानी में अधिकतम 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

You may have missed

Share