December 27, 2024

उत्तराखंड में अब अगले तीन दिन तक अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की चेतावनी।

उत्तराखंड में अब अगले तीन दिन तक अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की चेतावनी……

देहरादून: अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मंगलवार तेज बारिश हुई।

वहीं, राजधानी देहरादून में भी जमकर मेघ बरसे। मसूरी में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा।

Share