उत्तराखंड में अब अगले तीन दिन तक अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की चेतावनी……
देहरादून: अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मंगलवार तेज बारिश हुई।
वहीं, राजधानी देहरादून में भी जमकर मेघ बरसे। मसूरी में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा।
More Stories
उत्तराखंड न्यायालयों में 10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, लम्बित एवं प्रारंभिक मामलों मामलों का होगा तुरंत निपटारा,,,,
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को मिलेगी मोबाइल रियल-टाइम जानकारियां, हर संभव मदद के लिए एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम,,,,,
उत्तराखंड बाबा केदारनाथ यात्रा में बीमार घोड़े-खच्चर होंगे क्वारंटीन, पशुपालन विभाग ने कोटमा और फाटा में स्थापित किए सेंटर,,,,,