September 13, 2025

उत्तराखंड चार धाम यात्रा मे पंजीकरण की संख्या पहुंची 23 लाख के पार, सबसे ज्यादा बाबा केदारनाथ के लिए किया श्रद्धालुओं ने आवेदन,,,,

उत्तराखंड चार धाम यात्रा मे पंजीकरण की संख्या पहुंची 23 लाख के पार, सबसे ज्यादा बाबा केदारनाथ के लिए किया श्रद्धालुओं ने आवेदन,,,,

देहरादून: पंजीकरण की संख्या 23 लाख पार, सबसे ज्यादा केदारनाथ के लिए आठ लाख ने किया अप्लाईकेदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया। वहीं, पंजीकरण को लेकर मारामारी मची है।

चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पंजीकरण का आंकड़ा 23 लाख के पार हो गया है। केदारनाथ धाम के लिए आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम चार बजे तक चारधाम यात्रा के लिए 23 लाख 57 हजार 393 पंजीकरण हुए थे।

 

 

इनमें केदारनाथ के लिए सर्वाधिक आठ लाख सात हजार 90, बदरीनाथ धाम के लिए सात लाख 10 हजार 192, यमुनोत्री के लिए तीन लाख 68 हजार 302 और गंगोत्री के लिए चार लाख 21 हजार 205 पंजीकरण शामिल हैं। वहीं, हेमकुंड साहिब के लिए भी इस बार अभी तक 50 हजार 604 पंजीकरण हो चुके हैं। पंजीकरण का सिलसिला जारी है।तीन धामों के खुले कपाट।

केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया। शुक्रवार को हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच तीनों धाम के कपाट विधि विधान के साथ खोले गए। पहले दिन करीब 45 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। केदारनाथ धाम में 30 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से देशवासियों की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। वहीं, अब 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

The post उत्तराखंड चार धाम यात्रा मे पंजीकरण की संख्या पहुंची 23 लाख के पार, सबसे ज्यादा बाबा केदारनाथ के लिए किया श्रद्धालुओं ने आवेदन,,,, appeared first on ABP India News.

You may have missed

Share