उत्तराखंड हरेला पर्व पर्व प्रदेश की राजधानी देहरादून में लगे लाखो पेड, किस विभाग किया ने कितना सहयोग आईए जानते हैं,,,,,
देहरादून: राज्य के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त सूचना के अनुसार 490645 वृक्ष रोपित किए गए।*
शिक्षा विभाग 6305, सिंचाई विभाग 1090, बालविकास 1080, कृषि विभाग 7000, नगर निगम 3600, एमडीडीए 5000,ग्राम्य विकास 77907, उद्यान विभाग 33100, लोनिवि 774, वनविभाग द्वारा 361092 (वन विभाग देहरादून 35000, वन विभाग चकराता 63000, वन विभाग मसूरी 13827, वन विभाग कालसी 249265) वृक्ष रोपित किए गए।
*जनपद में हरेला पर्व के अवसर पर वन विभाग एवं विभिन्न विभागों सहित 10.50 लाख वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जहां वन विभाग द्वारा 6.50 लाख तथा अन्य विभागों द्वारा लगभग 4 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।* निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आज पहले दिन जनपद में 490645 वृक्षारोपण किया गया है। 17 एवं 18 जुलाई वृक्षारोपण अभियान जारी रहेगा। हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त *जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया जा रहा है। तथा जनमानस को पेड़ों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है।* *हरित देहरादून पहल के अन्तर्गत अब तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3262 पौधे रोपे गए हैं,
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 28 हजार छात्र फेल हुए क्षात्रों को पास होने के मिलेंगे तीन मौके,,,
उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को पटक कर तोड़ने वाले पूर्व विधायक रणजीत रावत पर हुआ मुकदमा दर्ज,,,,,,,
उत्तराखंड देहरादून में सिर दर्द बनी ट्रैफिक की समस्या, नए फ्लाईओवर का होगा निर्माण, ऋषिकेश में भी सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान,,,,