देहरादून झंडा मेला का सफल आयोजन संपन्न होने पर सूर्यकांत धस्माना ने महंत देवेंद्र दास जी को किया सम्मानित,,,,,
देहरादून: देहरा दून के ऐतिहासिक झंडा मेला के सफलता पूर्वक वा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज श्री गुरु राम राय दरबार साहब के महंत श्री देवेंद्र दास जी से दरबार श्री झंडा साहेब में पहुंच कर मुलाकात कर उन्हें बधाई प्रेषित की और पुष्प गुच्छ दे कर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री धस्माना ने महंत श्री देवेंद्र दास को बधाई देते हुए कहा की उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बुनियाद श्री गुरु राम राय दरबार साहब हैं और इस ऐतिहासिक धरोहर को जिस प्रकार से वे न केवल संजो कर रख रहे हैं बल्कि उसके माध्यम से उत्तराखंड ही नहीं वरन देश के अन्य प्रदेशों के लोगों की शिक्षा वा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय सेवा कर रहे हैं । श्री महंत साहब ने श्री धस्माना को आशीर्वाद स्वरुप झंडा साहब का प्रसाद व झंडा साहेब का इतिहास व श्री गुरु राम राय विश्विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री महंत ने वीवी की आगामी योजनाओं के बारे में भी जानकारियां साझा की। श्री धस्माना के साथ वारियर डिफेंस इंस्टीट्यूट के निदेशक आशुतोष द्विवेदी व देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के सदस्य श्री अनुज शर्मा शामिल रहे।
The post देहरादून झंडा मेला का सफल आयोजन संपन्न होने पर सूर्यकांत धस्माना ने महंत देवेंद्र दास जी को किया सम्मानित,,,,, appeared first on ABP India News.
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,