January 12, 2025

देहरादून MDDA के घंटाघर कॉम्प्लेक्स में बने तमाम क्योस्क हटाने के आदेश, कम्पनी से की जाएगी राजस्व वसूली,,,,,

देहरादून MDDA के घंटाघर कॉम्प्लेक्स में बने तमाम क्योस्क हटाने के आदेश, कम्पनी से की जाएगी राजस्व वसूली,,,,,

देहरादून: राजधानी में MDDA के घंटाघर कॉम्प्लेक्स में सेटबैक में बने तमाम क्योस्क हटेंगे! संचालन का जिम्मा सम्भाल रही कंपनी पर कसने जा रहा शिकंजा! राजस्व की जीटीएम कंपनी से होगी वसूली*

घंटाघर स्थित MDDA कॉम्प्लेक्स में सेट बैक को प्रभावित कर बनाए गए तमाम क्योस्क को हटाया जाएगा। साथ ही इस कॉम्प्लेक्स को संभालने वाली कंपनी से राजस्व की वसूली भी प्राधिकरण करेगा। आपको बता दें कि घंटाघर कॉम्प्लेक्स में सेट बैक को प्रभावित करके कई छोटे छोटे रेस्टॉरेंट बनवा दिए गए हैं। जिनका किराया संबंधित कंपनी वसूल रही है।

Share