September 13, 2025

राजधानी में लोगों ने आज फिर महसूस किए भूकंप के झटके, जान बचाने के लिए दहशत के चलते घरों से  बाहर भागे लोग,,,,,

राजधानी में लोगों ने आज फिर महसूस किए भूकंप के झटके, जान बचाने के लिए दहशत के चलते घरों से  बाहर भागे लोग,,,,,

दिल्ली: दिल्ली में कुछ देर पहले 4.08 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गये। जिसकी तीव्रता 3.1 रिक्टर स्केल पर नापी गई। एक के बाद एक दिल्ली एनसीआर में तीन झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटकों से लोग दहशत के चलते घरों से बाहर निकल आ गये। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में बताया गया है।

भूकंप की तीव्रता 3.1,
15-10-2023 को 16:08:16 IST,
अक्षांश: 28.41
लंबाई: 77.41,
गहराई: 10 किमी,

स्थान: फरीदाबाद, हरियाणा,
भारत से 9 किमी पूर्व, “पोस्ट

Share