April 22, 2025

हरिद्वार वाहन चोरी गैंग के शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी, चोरों के पास से तीन बाइक बरामद,,,,

हरिद्वार वाहन चोरी गैंग के शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी, चोरों के पास से तीन बाइक बरामद,,,,

हरिद्वार-  दुपहिया वाहन चोर गिरोह के एक शातिर सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से तीन चोरी की बाइकें बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपित पेशवर अपराधी है तथा उस पर जनपद के विभिन्न थानों में 8 मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र में घटित हुई बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान डैंसो कम्पनी चौक के पास से एक आरोपित को चोरी की बाइक के साथ दबोचा, जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा।

पकड़े गए आरोपित के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। आरोपित ने बरामद बाइक के संबंध में बताया कि उसने अपने साथी शुभम के साथ मिलकर ज्वालापुर से बाइक को चोरी किया था। आरोपित की निशांदेही पर चोरी की 02 अन्य बाइक भी पुलिस ने बरामद की। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अभिषेक पुत्र बबलू निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।

You may have missed

Share