उत्तराखंड के रामनगर ARTO कार्यालय का पुष्कर सिंह धामी ने किया औचक निरीक्षण, अनियमित्ताओ पर जताई नाराजगी,,,,,,
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओवललोडिंग,हाईस्पीड, नशे और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुविधाओं के दृष्टिगत सरकार द्वारा ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लोगों को घर पर बैठे ही अधिकांश सुविधाएं उपलब्ध हो, इस दिशा में सभी विभागों द्वारा तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। सभी विभागों को जन सुविधा के दृष्टिगत नई कार्य संस्कृति से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल मंत्र के साथ कार्य किए जा रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार की शाम रात्रि विश्राम के लिए रामनगर पहुंचे थे शुक्रवार को मुख्यमंत्री दोपहर में अचानक ए आरटीओ कार्यालय छापा मारने पहुंच गए। जिसके बाद उनके साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। तो वहीं जैसे ही मुख्यमंत्री ए आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो यहां भी भगदड़ मच गई मुख्यमंत्री के एआरटीओ कार्यालय पहुंचते ही वहां मौजूद एजेंटों में हड़कंप मच गया तो कई एजेंट अपनी अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए।
मुख्यमंत्री धामी ने छापा मार कार्रवाई के दौरान इस कार्यालय में सभी अभिलेखों की जांच करने के बाद वाहनों के पंजीकरणों में की जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताने के साथ ही रामनगर आसपास के क्षेत्र में नशे में वाहन चलाना एवं ओवरलोड वाहनों की भारी खामियों पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालय में जनता को चक्कर न लगाने पड़े और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा। इस दौरान डीएम वंदना सिंह और एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,