January 11, 2025

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार जल्द इन शिक्षकों को दें सकती है बड़ी खुश खबरी,,,,,,,

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार जल्द इन शिक्षकों को दें सकती है बड़ी खुश खबरी,,,,,,,

देहरादून: प्रदेश के 4000 से अधिक अतिथि शिक्षकों को लोकसभा चुनाव से पहले अच्छी खबर मिल सकती है। अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी की मांग को जायज मानते हुए शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत से मानदेय को 40 हजार रुपए करने की सिफारिश की है।

कयास लगाई जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार अतिथि शिक्षकों का मानदेय 40 हजार कर सकती है। इसके साथ ही सभी अतिथि शिक्षकों को चिकित्सा अवकाश और अवकाश के दौरान भी मानदेय मिलने पर फैसला हो सकता है।

प्रदेश के विभिन्न दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में अतिथि शिक्षक वर्ष 2015 से कार्यरत हैं। शुरूआत में इन्हें प्रतिवादन के हिसाब से मानदेय दिया गया। जिसे विभिन्न वर्षों में बढ़ाया गया है। वर्ष 2018 में इनका मानदेय बढ़ाकर 15000 हजार रुपये किया गया, जबकि वर्ष 2020-21 में इसे 25000 रुपये किया गया। अतिथि शिक्षक इसके बाद से उनके सुरक्षित भविष्य के लिए नीति बनाए जाने एवं उनका मानदेय बढ़ाए जाने की लगातार मांग करते आ रहे हैं।

अब उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ा सकती है।

Share