उत्तराखंड के मदरसों में अब पढ़ाई जाएगी जाएगी राम कथा, बोर्ड ने राम कथा को सिलेबस में किया शामिल,,,,,
देहरादून: शादाब ने भगवान राम के चरित्र को खूबसूरती से पेश करते हुए कहा कि भगवान राम में बहुत सारी खूबियां थी। उन्होने कहा की श्री राम सभी के है और उनके जैसा त्याग और तपस्या यदि सभी बच्चे सिखे तो उनके जीवन मे बड़ा बदलाव आएगा। लक्ष्मण जैसा भाई, सीता जी जैसी पत्नी हर किसी के लिए एक उदाहरण है की असल मे जीवन को और रिश्तों को कैसे निभाया जाता है।
आगे शादाब ने कहा कि लोगों को राम चाहिए ना कि औरंगजेब वह औरंगजेब जिसने अपने पिता को सलाखों के पीछे डाल दिया। और इसी को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि हम अपने मॉडर्न मदरसों में जो कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से खोलने जा रहे हैं, उसमें मोहम्मद साहब के साथ-साथ श्री राम को भी पढ़ाएंगे।
More Stories
उत्तराखंड में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी,,,,
उत्तराखंड सरकार ने देर रात किया 25 IAS और 12 PCS सहित 38 अफसरों के कार्यभार में किया बदलाव,,,,,
उत्तराखंड देश की सेना के उत्साह वर्धन और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में राजधानी में निकलेगी तिरंगा यात्रा,,,,