हरिद्वार बीएचईएल सेक्टर 1 में आठ हाथियों के झुंड के अचानक आ जाने से मची सनसनी,,,,,,,

हरिद्वार– हरिद्वार के रिहायाही इलाकों में जंगली जानवरों के घुसने का सिलसिला जारी है। आज सुबह करीब दस बजे बीएचईएल सेक्टर 1 में आठ हाथियों का झुंड आ धमका। दिन दहाड़े हाथियों का झुंड देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग, राजाजी टाइगर रिजर्व और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले आसपास के मौजूद स्कूलों के गेट को बंद कराया। फिर पूरे भेल क्षेत्र में अनाउंसमेंट कराकर वाहनों की आवाजाही को रोका गया। घंटो की मशक्कत के बाद वनकर्मियोंं ने हाथियों को फिर से जंगल में खदेड़ दिया। रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि भेल प्रबंधन द्वारा बनाई सुरक्षा दीवार टूटने के बाद अक्सर जंगली जानवर आबादी में घुस रहे हैं। इसके साथ ही भेल के अधिकतर इलाकों में बड़ी झाड़ियां भी उग आई है। कई बार भेल प्रबंधन को दीवार की मरम्मत और झाड़ियां कटवाने को पत्राचार किया जा चुका है।
More Stories
उत्तराखंड दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन यात्रियों दर्दनाक मौत कई घायल,,,,
उत्तराखंड जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने डीडीहाट एवं कनालीछीना ब्लॉकों के नामांकन केंद्रों का किया निरीक्षण,,,,,
उत्तराखंड ऋषिकेश मे 60 साल के बुजुर्ग पर लगा आठ साल की बच्ची से रेप का आरोप, आरोपी गिरफ्तार में पुलिस कर रही है जांच,,,,