July 8, 2025

उत्तराखंड मॉक ड्रिल के माध्यम से एसएसपी देहरादून ने परखी दून पुलिस की तैयारियां,,,,

उत्तराखंड मॉक ड्रिल के माध्यम से एसएसपी देहरादून ने परखी दून पुलिस की तैयारियां,,,,

देहरादून- पुलिस लाइंस रेसकोर्स मैं परेड के दौरान की गई बलवा मॉक ड्रिल। विगत दिनों प्रेम नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई क्लोरीन गैस रिसाव की घटना की दृष्टिगत जहरीली गैस रिसाव की घटना पर राहत एवं बचाव कार्य के दौरान स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सफलता पूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का किया गया अभ्यास।

जनपद के सभी थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन /ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने लिया ड्रिल मैं प्रतिभाग।
ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड/घुड़सवार पुलिस/अश्रु गैस टीम/लाठी पार्टी/फायरिंग पार्टी ने किया अभ्यास।
प्रदर्शन कारियों ने पुलिस लाइन को घेरा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेडा।
गैस रिसाव से निपटने की तैयारियों व बलवा ड्रिल के अभ्यास में एक्सपायर्ड अश्रु गैस का किया गया इस्तेमाल।

अभ्यास में प्रयुक्त गैस पूर्ण रूप से है सुरक्षित, जिससे अभ्यास में प्रतिभाग कर रहे पुलिसकर्मी व अन्य किसी को नही होती किसी प्रकार की हानि पहुँचने की संभावना।

You may have missed

Share