हरिद्वार के प्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर मे रोपवे का संचालन हुआ बंद, कंपनी के अनुबंध समाप्त होने के चलते हुआ यह फैसला,,,,
हरिद्वार: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी माता मंदिर पर लीज समाप्त होने पर रोपवे का संचालन बंद किया गया है। सरकार लीज बढ़ाती है तो तभी रोपवे का संचालन हो पाएगा।मां मनसा देवी मंदिर की दर्शन यात्रा कराने वाले रोपवे का संचालन बंद हो गया है। रोपवे का संचालन कर रही कंपनी के अनुबंध की समय सीमा समाप्त होने से साल के पहले दिन लोगों को पैदल जाकर मंदिर में दर्शन करने पड़े। संचालन कर रही कंपनी का का कहना है कि अब संचालन तभी हो पाएगा, जब सरकार लीज बढ़ाएगी।विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी में मां मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर पर जाने के लिए रोप-वे का संचालन किया जाता है।
रोप-वे से लोग आसानी से मंदिरों में दर्शन के लिए चले जाते हैं। इसमें खासकर महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और बुजुर्गाें को मंदिरों पर जाने में आसानी होती है। एक आंकड़े के अनुसार मनसा देवी मंदिर के लिए चलने वाले रोप-वे से रोजाना कम से कम दो हजार से लेकर सीजन में आठ हजार तक यात्री आते हैं।
सरकार की ओर से 31 दिसंबर 2023 तक रोपवे संचालन का अनुबंध बढ़ाया गया था, जो रविवार को पूरा हो गया। इससे नए साल पर मनसा देवी मंदिर पर रोप-वे से जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।उधर, रोप-वे का संचालन करने वाली उषा ब्रेको कंपनी के महाप्रबंधक मनोज डोबाल का कहना है कि समय बढ़ाने का निर्णय सरकार को करना है। सरकार की ओर से समय बढ़ाया तो तभी संचालन शुरू हो पाएगा।
ढाई साल पहले लीज हो गई थी समाप्त
मनसा देवी मंदिर पर चलने वाले रोप-वे की लीज मई 2021 में समाप्त हो गई थी, लेकिन सरकार की ओर से श्रद्धालुओं क सुविधाओं को देखते हुए रोपवे का संचालन 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया था।
आईआईटी ने दी थी रोपवे बंद करने की रिपोर्ट
आईआईटी रुड़की की ओर से भी रोप-वे की जांच पड़ताल की गई थी। इसमें रोपवे काफी पुराना होने पर संचालन बंद करने की रिपोर्ट दी थी, विशेषज्ञों का कहना था कि रोपवे के संचालन से नुकसान हो सकता है। बावजूद इसके सरकार की ओर से रोपवे संचालन का समय बढ़ा दिया गया था।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,