उत्तराखंड सचिवालय में फाइलों के बीच छिपा था सांप, खोलते ही कर्मचारी को डसा,,,,,,,
देहरादून- घटना सचिवालय के चौथे तल में स्थित पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में हुई है यहां सांप के काटने से उसे सिविल अस्पताल ले गए, अब कर्मचारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। राजधानी में तब हंगामा मच गया जब फाइलों के बीच से अचानक एक सांप निकल आया।
अफरा-तफरी की नौबत ही मच गयी, सांप को देखने से लग रहा था कि वह अभी पूरी तरह से विकसित नहीं है। अभी वह बच्चा है। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे डंडे, वाइपर और फंटी की मदद से उसे किनारे करके पकड़ कर बाहर लाये।
तब ही एक कर्मचारी ने उसे मुंह के पिछले हिस्से पूछ को पकड़ कर उठा लिया और बाहर फेंक दिया। इसी घटनाक्रम के बीच सांप ने वहां मौजूद एक कर्मचारी अमितोष कुमार को काट लिया। यह घटना सचिवालय के चौथे तल में स्थित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में हुई। सांप काटने के बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
The post उत्तराखंड सचिवालय में फाइलों के बीच छिपा था सांप, खोलते ही कर्मचारी को डसा,,,,,,, first appeared on ABP India News.
More Stories
उत्तराखंड संगठन चुनाव में निर्विरोध चुने गए महेंद्र भट्ट , भट्ट फिर से बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष,,,
उत्तराखंड में यहां यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच दो जगह पर ध्वस्त हुआ हाईवे, यातायात पूरी तरह ठप……
उत्तराखंड धामी सरकार का बड़ा फैसला कांवड़ मार्ग में स्थित खाद्य दुकानो पर मालिक का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य नहीं तो होगी कार्रवाई,,,,