उत्तराखंड सचिवालय में फाइलों के बीच छिपा था सांप, खोलते ही कर्मचारी को डसा,,,,,,,
देहरादून- घटना सचिवालय के चौथे तल में स्थित पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में हुई है यहां सांप के काटने से उसे सिविल अस्पताल ले गए, अब कर्मचारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। राजधानी में तब हंगामा मच गया जब फाइलों के बीच से अचानक एक सांप निकल आया।
अफरा-तफरी की नौबत ही मच गयी, सांप को देखने से लग रहा था कि वह अभी पूरी तरह से विकसित नहीं है। अभी वह बच्चा है। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे डंडे, वाइपर और फंटी की मदद से उसे किनारे करके पकड़ कर बाहर लाये।
तब ही एक कर्मचारी ने उसे मुंह के पिछले हिस्से पूछ को पकड़ कर उठा लिया और बाहर फेंक दिया। इसी घटनाक्रम के बीच सांप ने वहां मौजूद एक कर्मचारी अमितोष कुमार को काट लिया। यह घटना सचिवालय के चौथे तल में स्थित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में हुई। सांप काटने के बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
The post उत्तराखंड सचिवालय में फाइलों के बीच छिपा था सांप, खोलते ही कर्मचारी को डसा,,,,,,, first appeared on ABP India News.


More Stories
उत्तराखंड में सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण मे IG STF की अध्यक्षता में हुआ उच्चस्तरीय SIT का गठन,12 पुलिस कर्मियों का हुआ तत्काल स्थानान्तरण,,,
उत्तराखंड हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देश पर चण्डी चौक से हटाया गया हाईमास्ट लाइट पोल, अब यातायात होगा सुगम,,,,
उत्तराखंड में इसी महीने तैयार होगी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति रणनीति तैयार,प्रदेश के चार स्थानों पर खोले जायेंगे कलेक्शन सेंटर,,,