January 7, 2025

उत्तरकाशी टनल में अब ऐसे होगा रेस्क्यू, ड्रिलिंग मशीन के आगे बार-बार आ रही बाधा का ऐसे करेंगे समाधान,,,,

उत्तरकाशी टनल में अब ऐसे होगा रेस्क्यू, ड्रिलिंग मशीन के आगे बार-बार आ रही बाधा का ऐसे करेंगे समाधान,,,,

उत्तरकाशी: ऑगर ड्रिलिंग में बाधा के कारण अब चलेगा मैनुअल अभियान। ऑगर ड्रिलिंग मशीन के आगे बार-बार आ रही बाधा के चलते अब मैनुअल अभियान चलाया जाएगा। मैनुअल ड्रिलिंग में समय लग सकता है। इसमें अंदर फंसे मजदूर भी खेवनहार बन सकते हैं। यह विचार कल से ही चल रहा है।योजनाओं पर विचार शुरू।

तमाम व्यवधानों और उम्मीदों के बीच अब इस बात पर विचार शुरू हो गया कि क्यों ने फंसे मजदूरों से ही अंदर की तरफ से नौ मीटर मलबा हटवा दिया जाए। दूसरा विचार यह चल रहा है कि ऑगर मशीन की जगह मैनुअली कचरा हटाना शुरू किया जाए।

फंसे मजदूरों से अंदर की तरफ से मलबा हटवाने की तैयारी।
लोहे का अवरोध आने से ऑगर मशीन लक्ष्य से नौ मीटर पहले रुक गई। जिसके बाद अवरोधों को काटकर हटाने का काम तो शुरू हुआ लेकिन इस बात पर भी विचार शुरू हो गया कि क्यों ने फंसे मजदूरों से ही अंदर की तरफ से नौ मीटर मलबा हटवा दिया जाए। अगर ये प्लान काम कर गया तो श्रमिक जल्दी बाहर आ सकेंगे।

Share