उत्तराखंड में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में करेंगे लोकसभा चुनाव की दूसरी जनसभा, प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर रोड मैप किया तैयार,,,,,
ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में आज पीएम मोदी की जनसभा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनसभा स्थल पहुंचकर रैली की तैयारियों का जायजा लिय।पीएम मोदी की चुनावी रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन, खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल करके अपनी तैयारियों को परखा। पीएम मोदी की आज गुरुवार को उत्तराखंड में दूसरी चुनावी रैली है। पहली रैली उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में 2 अप्रैल को हुई थी।
पौडी / ऋषिकेश शहर से आने वाले वाहन एम्स रोड होते हुए सीमा डेंटल कॉलेज से आगे टिहरी नगर पार्किंग में पार्क होंगे।
हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर चौकी होते हुए कैनाल गेट से दाहिने टर्न होते हुए आईडीपीएल फैक्ट्री गेट से आगे दाहिनी तरफ लक्कड घाट पार्किंग में पार्क होंगे।
ऋषिकेश / नटराज चौक से आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास रोड होते हुए मन्सा देवी फाटक से बांये सिटी गेट के अन्दर निर्धारित पार्किंग में पार्क होंगे।
वीआईपी / प्रेस के वाहनों की पार्किंग सिटी गेट से अन्दर सामुदायिक भवन के पास खाली मैदान में करायी जायेगी।
नोट- आवश्यकता पड़ने पर नटराज चौक / नेपाली फार्म / श्यामपुर चौकी / घाट चौक से यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है।
अतः असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
More Stories
उत्तराखंड सीएम के हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन की शुरुआत करने के दिए निर्देश, इन इलाकों से होकर गुजरेगी मैराथन,,,,
उत्तराखण्ड में 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस, 6 साल से निष्क्रिय दलों को नोटिस जारी, 15 दिनो के तय समय में में देना होगा जवाब,,,,,
उत्तराखंड में राहुल गाँधी को लेकर भिड़ गए सीएम धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत, ब्यूरोक्रेसी पर हरदा ने लगा दिया यह बड़ा आरोप,,,,