उत्तराखंड में हुआ कल दर्दनाक हादसा यात्रियों से भरी बोलेरो नदी में गिरी, 6 लोगों की हुई मौत,,,,,,,
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सड़क थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन मैदान से लेकर पहाड़ तक सड़क हादसों की खबरें लगातार हर सामने आती रहती है, वही आज जहां लोग विजयदशमी के जश्न डूब रखे थे इसी बीच पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आई लखनपुर के पास यात्रियों से भरी बोलेरो काली नदी में समाई जिसमें सवाल 6 लोगों की मौत की खबर है , आपको बता देंगे सभी यात्री आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे।
जनपद पिथौरागढ़ पुलिस
दिनांक 24-10-2023
अवगत कराना है कि वाहन संख्या UK 04 TB 2734 गुंजी से धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास गहरी खाई में गिर गया। जिसमे सवार 6 लोगों
1- Sathybrada paraida, 59 yrs.
2- Neelala Pnanol 58yrs.
3- Manish Mishra 48yrs.
4- Pragya 52 yrs.
5- Himanshu Kumar 24 yrs.
6- Birendra Kumar 39 yrs.
की मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मौके पर थाना पांग्ला पुलिस, थाना धारचूला पुलिस व एसडीआरफ रवाना है। उक्त स्थान पर नेटवर्क नही होने के कारण टीम से संपर्क नही हो पा रहा है। टीम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,