चीला में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा पीएमो में तैनात IAS मंगेश घिल्डियाल के रेंजर भाई समेत चार की मौत,5 वनकर्मी हुए घायल,,,

ऋषिकेश- चीला बैराज मार्ग पर सोमवार शाम हुए भीषण हादसे में दो वन रेंजरों समेत चार की मौत हो गई, जबकि नहर में गिरी एक अधिकारी लापता हैं। पांच वन कर्मियों को गंभीरावस्था में एम्स में भर्ती कराया गया है। मृतक वनाधिकारियों में एक पीएमओ में तैनात आईएएस मंगेश घिल्डियाल के भाई बताए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन विभाग में तैनात अधिकारी व कर्मचारी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के ट्रायल के लिए निकले थे। बताया जा रहा कि चीला-ऋषिकेश बैराज मार्ग पर नहर के किनारे अचानक गाड़ी का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित हुई गाड़ी पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो रेंजरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य वनकर्मियों की भी मौत हो गई, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मृत वन रेंज अधिकारियों की पहचान शैलेश घिल्डियाल व प्रमोद ध्यानी के रूप में हुई है। मृत वन रेंजर शैलेश घिल्डियाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात आईएएस मंगेश घिल्डियाल के भाई बताए गए हैं। एक अन्य वन अधिकारी आलोकी छिटक कर चीला नहर में जा गिरीं, जिनकी तलाश की जा रही है। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार, वहां चार लोग ब्रॉड डेड लाए गए हैं। इसके अतिरिक्त पांच घायल वनकर्मियों का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है।

More Stories
उत्तराखंड, बढ़ती रिश्वतखोरी पर चिंता, जनता से अपील “घूस मांगने वालों की नीडरता से करें शिकायत” भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”
उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,