उत्तराखंड दिल्ली से उत्तराखंड के रास्ते मे बढा़ एक और टोल प्लाजा, पौड़ी हाईवे पर यहा शुरू हो रहा एक और नया टोल,,,,,,
पौड़ी – हाईवे पर जनवरी से टोल वसूली की तैयारी हो रही है। टोल गेट जनवरी से खोला जाएगा और दिल्ली से उत्तराखंड के वाहनों से टोल वसूला जाना है। टोल गेट मेरठ के मवाना में शुरू किया जाना है।दिल्ली से उत्तराखंड जाने वालों को अब एक और जगह टोल भरना होगा। पौड़ी जाने वालों को मवाना में भी टोल टैक्स देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मवाना बहसूमा बाईपास हाईवे को झुनझुनी गांव तक लगभग तैयार कर दिया है।
इस पर जल्द ही वाहन फर्राटा भरेंगे। चार दिन में मसूरी में बन रहा ओवरब्रिज को भी चालू कर दिया जाएगा। मवाना-बहसूमा हाईवे पर भैंसा गांव के सामने बने टोल प्लाजा पर जनवरी 2024 से टोल वसूलने की तैयारी की जा रही है। जनवरी 2024 तक मेरठ से झुनझुनी गांव तक करीब 40 किमी. दूरी तक का हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा।
टोल टैक्स की वसूली केवल फास्टैग से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रशासनिक प्रबंधक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली केवल फास्टैग से की जायेगी। इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रहेगा। नकद देने पर टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना पड़ेगा।राष्ट्रीय राजमार्ग 119 मेरठ पौड़ी पर फोर लेन का निर्माण तीन वर्षों से चल रहा है। इस हाईवे पर कई पुलों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। मवाना मार्ग पर सैनी गांव के सामने ओवरब्रिज दो दिन पहले खोल दिया गया है।
वहां पर लगने वाले जाम से वाहना चालकों को मुक्ति मिल गई है।उधर, मसूरी में बन रहे ओवरब्रिज का काम पूरा ह ऐप पर पढ़ें है। ओवरब्रिज को चार दिनों में यातायात के लिए खोल दिया जायेगा। वहीं झुनझुनी के पास बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण इसी माह पूरा हो जायेगा। इसके बाद मेरठ से झुनझुनी तक हाईवे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। मेरठ से झुनझुनी तक हाईवे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। मेरठ से झुनझुनी गांव की दूरी करीब 40 किमी. मापी गई है।
फोरलेन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
– मेरठ से बिजनौर की दूरी 60 मिनट में तय होगी
– मेरठ से नजीबाबाद 90 मिनट में तय होंगे
– मेरठ से नजीबाबाद के बीच बनेंगे दो टोल
– बिजनौर से नजीबाबाद तक चार बाईपास बनेंगे
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,