उत्तराखंड BJP प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिया विवादित बयान, INDIA गठबंधन को ‘कुत्तों का झुंड” बताया,,,,
देहरादून: अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम के एक बार फिर बोल बिगड़े हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने इंडिया गठबंध के घटक दलों को कुत्तों का झुंड करार दिया है।
उन्होंने कहा है कि भले ही यह उदाहरण आपको अजीब सा लगेगा लेकिन भाव कुछ इस प्रकार है। इंडिया गठबंधन के घटक दलों को कहा कि जिस तरह से गली में कुत्ते पहले एक दूसरे पर भौंकते है फिर जैसे ही गाड़ी आती है कुत्तों का झुंड इकट्ठा होकर उस पर भौंकने लगता है। उसी तरह इंडिया गठबंधन है।
यह बात भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उस वक्त कही जब देहरादून स्थित बीजेपी महानगर कार्यालय में वह राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों के लोकसभा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान मंच पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड “ऑपरेशन लगाम” के तहत रितेश शाह ने श्रद्धालुओं से बदतमीजी एवं छीना-झपटी करने वाले 57 भिक्षुकों के विरुद्ध की आवश्यक विधिक कार्यवाही,,,,,
उत्तराखंड कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटलों पर मालिकों के नाम अनिवार्य, डीएम और एसएसपी ने यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए सख्त निर्देश,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की बैठक में आज महत्वपूर्व 6 प्रस्तावों पर लगी मोहर,,,,,