उत्तराखंड डिंपल यादव होंगी समाजवादी पार्टी की उत्तराखंड प्रभारी, जल्द होगी आधिकारिक पुष्टि,,,,
देहरादून: लखनऊ में आयोजित बैठक में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए डिंपल यादव को उत्तराखंड का प्रभारी बनाए जाने की मांग पर हामी भर दी। समाजवादी पार्टी मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव को उत्तराखंड का प्रभारी बनाने जा रही है। जल्द ही इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। दरअसल, लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक से लौटकर सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में एक वैचारिक विकल्प के रूप में उतर कर खड़ी हो चुकी। आज भी पहाड़ से राजधानी जाने के लिए उत्तर प्रदेश की सड़क का इस्तेमाल करना पड़ता है। राज्य के पास राजधानी जाने के लिए राज्य की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।
जबकि उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए बरेली से किच्छा मार्ग बनाकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के नाम कर जन्मदिन का तोहफा अखिलेश यादव ने प्रदेश को दिया था। इस दौरान उन्होंने डिंपल यादव को उत्तराखंड का प्रभारी बनाए जाने की मांग रखी।
जिस पर मंच से ही अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए हामी भर दी। कहा कि जल्द ही इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में सभी सीटो पर सपा कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि डिंपल यादव का उत्तराखंड से खास कनेक्शन है। उनका जन्म वैसे तो 1978 में पुणे में हुआ था। लेकिन उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड से जुड़ा है। उनके पिता रिटायर्ड कर्नल आरसीएस रावत और माता चंपा रावत उत्तराखंड के काशीपुर में ही रहते हैं।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने बड़कोट के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से की मुलाकात,,,,
उत्तराखंड लगातार हो रही बरसात से ऊपर तक भारा टिहरी झील में पानी, जलस्तर लगातार बढ़ने से स्पिल-वे से की जा रही है पानी की निकासी,,,
उत्तराखंड देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे में उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क, संलग्न तस्वीर में देखिए देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की बदसूरत झलक ,,,,,