उत्तराखंड वित्तीय गड़बड़ी और टैक्स चोरी के चलते आयकर विभाग ने देहरादून और ऋषिकेश में तीन बिल्डर के ठिकानों पर मारे छापे,,,,,,
देहरादून: वित्तीय गड़बड़ी और टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने देहरादून और ऋषिकेश में तीन बिल्डर के ठिकानों पर मारे छापे।
देहरादून में एसएस कंस्ट्रक्शन, स्टोन फील्ड कंस्ट्रक्शन और भारत कंस्ट्रक्शन के पाम सिटी स्थित ऑफिस और एक टीम राजपुर रोड पर स्टोन फील्ड के ऑफिस में हुई कार्रवाई। बिल्डरों के घरों में भी मारे गए छापे मारे।
एसएस कंस्ट्रक्शन के ऋषिकेश स्थित ऑफिस में भी की गई कार्रवाई।
कार्रवाई आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर के निर्देश पर की गई। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने देर रात तक इनके ठिकानों पर मौजूद थीं। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को भी जारी रह सकती है। आयकर विभाग ने कई दस्तावेज इन ठिकानों से बरामद किए हैं।
More Stories
उत्तराखंड 20 सितंबर देवोत्थान सेवा समिति एवं पुण्यदाई सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अस्थि कलशों का होगा विसर्जन,,,,
उत्तराखंड केदारनाथ और हेमकुंड साहिब हेली सेवा हुई महंगी, टिकट बुकिंग हेतु आज खुलेगा पोर्टल, यात्री किराए में हुआ इतना इजाफा,,,,
उत्तराखंड मे दरोगा और कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा मे हुए बदलाव , एकीकृत नियमावलियां लागू होने से अब भर्ती में होंगे यह परिवर्तन,,,,