July 7, 2025

उत्तराखंड चुनावी संग्राम विधायक उमेश कुमार द्वारा हरीश रावतके लिए की गई टिप्पणी पर हरीश रावत ने किया पलटवार,,,,,

उत्तराखंड चुनावी संग्राम विधायक उमेश कुमार द्वारा हरीश रावतके लिए की गई टिप्पणी पर हरीश रावत ने किया पलटवार,,,,,

देहरादून: निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल की और 19 अप्रैल के बाद हरीश रावत और 10 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने जा रहें है इस पोस्ट के बाद से ही हरिद्वार में हल्ला मचा है

जिसके बाद हरीश रावत ने भी फेसबुक से ही पलटवार किया है और कहा कि झूठ और साजिश की पराकाष्ठा, भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साज़िश की और अब मुझे बदनाम कर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी को दिये गये गुलदस्ते की फोटो को वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है।

यह फोटो 2016 का है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड आए थे। मैं उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था और मैंने हेलीपैड पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था। कैसी विडंबना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं। धन्य है #भाजपा, तुम्हारे पतन पर कि तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा।

You may have missed

Share