उत्तराखंड देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट और वंदे भारत ट्रेन की जल्द होगी शुरूआत, सीएम धामी ने केंद्र से किया आग्रह,,,,,,,,
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से देहरादून से अयोध्या के लिये विमान सेवा प्रारम्भ करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री को प्रेषित पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि शीघ्र ही श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति विराजमान होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के कारण देशभर के तीर्थ यात्रियों के आने-जाने का केन्द्र बना रहता है।
इस हेतु देवभूमि के श्रद्धालु एवं देशभर के तीर्थ यात्रियों को आवागमन हेतु देहरादून से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि हेतु सीधे कोई हवाई सेवा उपलब्ध नही है, जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड में आये देशभर के यात्रियों एवं प्रदेश के श्रद्धालुओं को अत्यधिक कठिनाई होने की संभावना प्रतीत होती है।
इन कठिनाईयों के समाधान हेतु प्रतिदिन एक हवाई सेवा देहरादून से अयोध्या तक संचालित किया जाना नितांत आवश्यक है, इससे देश व प्रदेश के यात्रियों को सुविधा होगी।
More Stories
उत्तराखंड “ऑपरेशन लगाम” के तहत रितेश शाह ने श्रद्धालुओं से बदतमीजी एवं छीना-झपटी करने वाले 57 भिक्षुकों के विरुद्ध की आवश्यक विधिक कार्यवाही,,,,,
उत्तराखंड कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटलों पर मालिकों के नाम अनिवार्य, डीएम और एसएसपी ने यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए सख्त निर्देश,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की बैठक में आज महत्वपूर्व 6 प्रस्तावों पर लगी मोहर,,,,,