September 15, 2025

उत्तराखंड हल्द्वानी दंगो को लेकर इंटेलीजेंस की रिपोर्ट कर रही है हैरान , पुलिस-प्रशासन की अनदेखी पर भी बडा सवाल,,,,,,,

उत्तराखंड हल्द्वानी दंगो को लेकर इंटेलीजेंस की रिपोर्ट कर रही है हैरान , पुलिस-प्रशासन की अनदेखी पर भी बडा सवाल,,,,,,,

हल्द्वानी: इंटेलीजेंस के पास है पुलिस-प्रशासन की अनदेखी का पुलिंदा, सामने आई हैरान करने वाली लापरवाही नैनीताल पुलिस और प्रशासन की अनदेखी का पुलिंदा इंटेलीजेंस ने तैयार किया है। इंटेलीजेंस ने एक-दो बार नहीं, बल्कि पांच-पांच रिपोर्ट भेजकर स्थान विशेष पर कार्रवाई की संवेदनशीलता को डीएम और एसएसपी को बताया था। यही नहीं हो रहे घटनाक्रम को इंटेलीजेंस मुख्यालय की डेली समरी इनफारमेशन (डीएसआई) में शामिल किया जाता था।

घटना के बाद इन सब रिपोर्ट और डीएसआई की प्रतियां इंटेलीजेंस की ओर से शासन को भेजी गई हैं, ताकि भविष्य में जो कार्रवाई हो इंटेलीजेंस की सजगता पर कोई सवाल न उठे। बनभूलपुरा एक-दो दिन का नहीं, बल्कि लंबे समय से चला आ रहा घटनाक्रम है। इसमें कई बार कोर्ट के फैसलों के बाद भी तमाम गतिरोध सामने आए हैं।

You may have missed

Share