उत्तराखंड पांच अप्रैल को धर्मनगरी हरिद्वार से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे जेपी नड्डा, बीजेपी कर रही है रोड शो और जनसभा की तैयारी,,,,,

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पांच अप्रैल को धर्मनगरी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। उनके आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने तैयारी शुरू कर दी है। जनसभा को संबोधित करने से पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कई कार्यक्रम होना है।
इसमें मां माया देवी के दर्शन, संतों से संवाद और बूथ कार्यकर्ताओं को भी वह संबोधित करेंगे। आयोजन की तैयारी में जुटे नगर विधायक मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के जिला कमेटी की ओर से सभी को दायित्व सौंपा गया है।
आर्यनगर चौक से ऋषिकुल ग्राउंड तक रोड शो होगा। रोड शो शंकर आश्रम चंद्राचार्य चौक पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल पर पहुंचेगा। यहां पर लोकसभा के शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा।

More Stories
उत्तराखंड लोक विरासत–2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां लोक संस्कृति संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी,,,,,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में की उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन की ब्रॉडिंग हेतु कार्यक्रम में की ढाई मिनट की चर्चा,,,,,
उत्तराखंड महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जिला सूचना अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मे दिए यह जरुरी निर्देश,,,,,