
उत्तराखंड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707ए (त्यूनी से लौखण्डी, चकराता-मसूरी-धनौल्टी-नई टिहरी) मोटर मार्ग पर भारी मलबा आने से मार्ग हुआ अवरुद्ध,,,,,
देहरादून: जनपद में तहसीलों की स्थितिः – तहसील सदर/डोईवाला/ऋषिकेश/विकासनगर/उप तहसील मसूरी / कालसी / चकराता एवं तहसील त्यूनी में बादल व धूप है। तहसीलों में स्थिति सामान्य होना अवगत कराया गया है।
जनपद में मार्गो की स्थिति :- बन्द मार्ग – 01 राष्ट्रीय राजमार्ग ।
1. राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला खण्ड –
(i) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707ए (त्यूनी से लौखण्डी, चकराता-मसूरी-धनौल्टी-नई टिहरी) मोटर मार्ग में भारी मलवा व स्लिप आने के कारण किलोमीटर 139 (कैम्पटी) में अवरूद्ध हो गया है। मार्ग को खोलने हेतु 01 जेसीबी कार्यरत है, मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है।
(राष्ट्रीय राजमार्ग)
उक्त मार्ग आज दिनांकः 17-02-2024 की अपरान्हः 01 बजे तक खुलने की संभावना बताया गया है।
यातायात हेतु सुचारू मार्ग –
1. राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून खण्ड – सभी मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।
2. लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड/अस्थाई खण्ड- ऋषिकेश/ सहिया, देहरादून- सभी मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।
3. पी०एम०जी०एस० वाई० – देहरादून खण्ड एवं कालसी खण्ड- सभी मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।
More Stories
उत्तराखंड में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी,,,,
उत्तराखंड सरकार ने देर रात किया 25 IAS और 12 PCS सहित 38 अफसरों के कार्यभार में किया बदलाव,,,,,
उत्तराखंड देश की सेना के उत्साह वर्धन और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में राजधानी में निकलेगी तिरंगा यात्रा,,,,