July 2, 2025

उत्तराखंड आज सीएम धामी की सुरक्षा मे दिखी लापरवाही, अपनी जान को जोखिम में डालकर चलते हेलीकाप्टर के पास गुलदस्ता लेकर पहुंचे मंत्री और कार्यकर्ता,,,,, 

उत्तराखंड आज सीएम धामी की सुरक्षा मे दिखी लापरवाही, अपनी जान को जोखिम में डालकर चलते हेलीकाप्टर के पास गुलदस्ता लेकर पहुंचे मंत्री और कार्यकर्ता,,,,, 

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में आज बड़ी चूक देखने को मिली है। मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर आज जैसे बन्नू स्कूल के मैदान में उतरा। पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम मंत्री और विधायक के साथ सीधे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर तक पहुंच गया।

चूक इतनी बड़ी थी की हेलीकॉप्टर के पंखे (पंखुड़ी) बंद भी नही हुए थे की मंत्री के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता वहां तक पहुंच गए। इस दौरान न तो पुलिस व्यवस्था कड़ी दिखी और ना ही अनुशासन वाली पार्टी का अनुशासन दिखा .. दिखा तो जोश में होश गंवाने जा नजारा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जुड़े कर्मचारी और अधिकारी भी बेबस दिखे।

The post उत्तराखंड आज सीएम धामी की सुरक्षा मे दिखी लापरवाही, अपनी जान को जोखिम में डालकर चलते हेलीकाप्टर के पास गुलदस्ता लेकर पहुंचे मंत्री और कार्यकर्ता,,,,,  first appeared on ABP India News.

Share