उत्तराखंड केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में व्यापारियों ने किया चक्का जाम प्रदेश में हो सकता है राशन और ईंधन का संकट,,,,,,
कानून रद्द करने की मांग
आपको बता दें कि थिथौला स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन में 150 से ज्यादा गाड़ियां गढ़वाल मंडल में पेट्रोल, डीजल और कैरोसिन की सप्लाई करती है। इसी के बराबर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम में भी करीब 100 गाड़ियां राज्य में डीजल, पेट्रोल और कैरोसिन की सप्लाई करती है। थिथौला में भारत गैस का डिपो है। यहां पर भी करीब 100 गाड़ियां राज्य में एलपीजी की सप्लाई करती हैं। तीनों डिपो के चालक हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम कर हड़ताल पर चले गए हैं। चालकों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार इस नए कानून को रद्द करने का एलान नहीं करती, वह काम पर नहीं लौटे।
उत्तराखंड में पहाड़ों पर गहरा सकता है राशन संकट,,,
ट्रक स्वामी और चालक-परिचालकों ने भी सोमवार से हड़ताल पर हैं। हल्द्वानी में एक हजार माल वाहक वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। माल वाहक वाहनों के पहिए थमने से पहाड़ में खाद्यान्न संकट गहरा सकता है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,