“मौसम अलर्ट” उत्तराखंड में अभी रहेगा कोहरे का प्रकोप जारी मौसम विभाग ने किया राज्य में घने कोहरे का अलर्ट जारी,,,,,

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तराखंड राज्य में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पांच जिलों उधम सिंह, हरिद्वार, नैनीताल, देहरादून और पौड़ी जिले में कोहरा छाया रहेगा। इन जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
घने कोहरे के कारण दृश्यता 6 से 4 मीटर तक रहने की संभावना है। कोहरे के कारण रेलवे और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रशासन और पुलिस से सतर्कता बरतने को कहा है वहीं वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
उत्तराखंड में कोहरा अभी और सताएगा। सर्दियों में बारिश न होने की वजह से दिसंबर का महीना सूखा ही रहा। उत्तरी हवाओं के चलने से प्रदेश में सूखी ठंड पड़ रही है। नए साल पर बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों को भी मायूस होना पड़ा है।
मौसम विभाग की ओर से दो जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि नैनीताल, देहरादून और पौड़ी जिले में कोहरे का यलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन-चार दिन मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। राज्य में सूखी ठंड की वजह से पर्वतीय इलाकों में पाला और मैदान में कोहरा लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक कोहरा और पाले के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट आने की संभावना है जिससे ठंड में और इजाफा होगा।

More Stories
उत्तराखंड, बढ़ती रिश्वतखोरी पर चिंता, जनता से अपील “घूस मांगने वालों की नीडरता से करें शिकायत” भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”
उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,