August 29, 2025

उत्तराखंड 15 सितंबर से फिर दो धामों के लिए उड़ान भरेगा एमआई-17 हेलिकॉप्टर,  रोजाना चलेगी दो फ्लाइट्स,,,,

उत्तराखंड 15 सितंबर से फिर दो धामों के लिए उड़ान भरेगा एमआई-17 हेलिकॉप्टर,  रोजाना चलेगी दो फ्लाइट्स,,,,

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का असर कम होते ही श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। जौलीग्रांट से दो धामों (केदारनाथ और बद्रीनाथ) के लिए हेलिकॉप्टर सेवा एक बार फिर शुरू होने जा रही है। 15 सितंबर से एमआई-17 हेलिकॉप्टर अपनी नियमित उड़ानें फिर से शुरू करेगा।

बरसात से पहले 17 जून तक चली थीं उड़ानें
इस साल 3 मई से रुद्राक्ष एविएशन द्वारा दो धामों के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई थीं, जो मानसून के कारण 18 जून से अस्थायी रूप से रोक दी गई थीं। अब मौसम साफ होने के बाद, यह सेवा फिर से 15 सितंबर से शुरू की जा रही है।

18 अक्तूबर तक चलेगी सेवा
इस बार दीपावली का त्योहार पहले आ रहा है, जिस कारण धामों के कपाट समय से पहले बंद हो जाएंगे। इसी वजह से हेलिकॉप्टर सेवाएं 18 अक्तूबर तक ही संचालित की जाएंगी।

रोजाना दो उड़ानें, 20 श्रद्धालु प्रति फ्लाइट
एमआई-17 हेलिकॉप्टर से हर दिन दो उड़ानें संचालित की जाएंगी। एक उड़ान में 20 श्रद्धालु जौलीग्रांट से दो धामों के लिए रवाना होंगे।

किराया यथावत, बुकिंग शुरू
रुद्राक्ष एविएशन ने किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

एक दिन में वापसी करने वाले श्रद्धालु के लिए एक तरफ का किराया ₹1.25 लाख

रात्रि विश्राम करने वाले श्रद्धालु के लिए ₹1.35 लाख निर्धारित किया गया है।

बुकिंग प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जारी है।

तीसरे साल भी उड़ानें, श्रद्धालुओं में उत्साह
रुद्राक्ष एविएशन के ऑपरेशन मैनेजर राज शाह ने बताया कि श्रद्धालुओं में इस सेवा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। इसी कारण कंपनी लगातार तीसरे साल यह हेलिकॉप्टर सेवा संचालित कर रही है।

You may have missed

Share