उत्तराखंड 25 को डिम्मर पहुंचेगी श्री बद्रीनाथ धाम के लिए निकली गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा, 22 को राजदरबार में पिरोया जाएगा तेल,,,,,
oplus_1056
देहरादून: 22 अप्रैल को टिहरी के नरेंद्रनगर राजदरबार में तिलों का तेल पिरोया जाएगा जिसके लिए डिमरी पुजारियों का दल 21 अप्रैल को डिम्मर से टिहरी के लिए रवाना होगा।
आगामी 25 अप्रैल को तेलकलश गाड़ू घड़ा यात्रा डिम्मर पहुंचेगी। यहां श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में तेल कलश की 30 अप्रैल तक पूजा होगी। 30 को पूजा-अर्चना के बाद गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा धाम रवाना होगी और चार मई को विधि-विधान के साथ भगवान बदरीविशाल के कपाट खुल जाएंगे
डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने बताया कि 22 अप्रैल को टिहरी के नरेंद्रनगर राजदरबार में तिलों का तेल पिरोया जाएगा जिसके लिए डिमरी पुजारियों का दल 21 अप्रैल को डिम्मर से टिहरी के लिए रवाना होगा। ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग होते हुए यात्रा 25 अप्रैल डिम्मर पहुंचेगी।
डिम्मर के चौंरी चौक में स्वागत के बाद पांच दिनों तक गाड़ू घड़ा श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में विराजमान होगा। पांच दिनों तक यहां पूजा-अर्चना के बाद गाड़ू घड़ा यात्रा 30 अप्रैल को डिम्मर से रवाना होगी और पाखी गांव पहुंचेगी। 1 मई को ज्योतिर्मठ, 2 को ज्योतिर्मठ से पांडुकेश्वर, 3 को पांडुकेश्वर से बदरीनाथ और 4 मई को सुबह बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने दिया इन कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते की दी स्वीकृति, कर्मचारियों में खुशी की लहर,,,
उत्तराखंड केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे के विकास के लिए सीएम धामी की मौजूदगी मे साईन हुआ MOU,,,,
उत्तराखंड आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, प्रदेश में आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही सरकार,,,,,