उत्तराखंड 29 जून को होगी PCS प्री परीक्षा, मानसून सीजन और जाम को देखते हुए आयोग ने जारी की एडवाइजरी,,,,
![]()
देहरादून: राज्य में मानसून सीजन है। बरसात के कारण पर्वतीय जिलों में आवागमन प्रभावित हो सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपरिहार्य परिस्थितियों से बचने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंच जाएं।
उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा 29 जून को होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को मानसून सीजन और कुछ शहरों में यातायात जाम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में मानसून सीजन है। बरसात के कारण पर्वतीय जिलों में आवागमन प्रभावित हो सकता है। वहीं, चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन की वजह से हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश में वीकेंड पर भारी यातायात जाम की आशंका रहती है।
उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपरिहार्य परिस्थितियों से बचने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि 29 जून को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे में पहली पाली की परीक्षा होगी जबकि दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच दूसरी पाली की परीक्षा कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हैं।

More Stories
उत्तराखंड में गृह मंत्रालय ने शुरू की प्रदेश की दो बहुद्देशीय परियोजनाओं की निगरानी, जल्द मिल सकती है स्वीकृतियां,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशासन पर उत्कृष्टता के लिए बंशीधर तिवारी को राष्ट्रीय सम्मान से किया सम्मानित,,,,
सर्दियों में अच्छी सेहत के लिए बनाए कच्ची हल्दी की सब्जी, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ जोड़ों के दर्द मे विशेष लाभकारी,,,,,