उत्तराखंड 7 साल बाद अप्रैल में पारा हुआ 38 डिग्री पार, फिर गर्मी के चलते गर्म हवाओं से जीवन अस्त-व्यस्त, जानते हैं कब मिलेगी इस गर्मी से राहत,,,,,
देहरादून: अप्रैल के आखिरी दिनों में पड़ रही प्रचंड गर्मी मैदान से लेकर पहाड़ तक खूब परेशान कर रही है। शनिवार को तो दून की गर्मी ने सात साल बाद फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके चलते गर्म हवाओं के थपेड़ों ने दिन भर झुलसाए रखा। आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान दूसरे दिन भी सामान्य से चार डिग्री इजाफे के साथ 38.4 डिग्री रहा।
जबकि न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री के साथ सामान्य रहा। इससे पहले बीते साल इसी दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया था। सात साल पहले के तापमान की बात करें तो 2018 की 26 अप्रैल को यहां का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री रहा था।
उधर गर्मी में लोगों का तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दोपहर के समय गर्म थपेड़ों से लोग बेहाल रहे, वहीं पशु व पक्षियों को भी गर्मी ने व्याकुल कर दिया है। बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों का यही हाल है।
सुबह से ही अधिकतम तापमान बढ़ने लगता है, गर्मी के चलते सुबह दस बजते-बजते धूप इतनी तेज हो जाती है कि लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं। तेज धूप के चलते बाजारों, मोहल्लों और गलियों में दोपहर को सन्नाटा पसरने लगा है।
आने वाले दिनों की बात करें तो 29 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। 30 अप्रैल को मौसम में बदलाव होने की संभावना है।
More Stories
उत्तराखंड श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर मिलेगी गोमुख जाने की अनुमति, पैदल मार्ग को किया सुचारू,,,,,
उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, प्रदेश में अब तक 180 अवैध मदरसे किए सील,,,,,
उत्तराखंड में पहलगाम हमले के बाद सीएम के सख्त निर्देश, चारधाम यात्रा मार्ग पर दिखे संदिग्ध तो तुरंत अरेस्ट करके करें करवाई,,,,,