उत्तराखंड BJP विधायक आदेश चौहान को CBI कोर्ट ने सुनाई एक साल की की सजा,भतीजी दीपिका के साथ अन्य चार को भी दिया दोषी करार,,,,,

हरिद्वारः भारतीय जनता पार्टी के विधायक आदेश चौहान को सीबीआई कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में मारपीट से जुड़े केस में एक साल की सजा सुनाई है. साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को भी सजा सुनाई गई है. विधायक पर भतीजी के पति को पीटने का आरोप था, जिसे सही मानते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. आदेश चौहान हरिद्वार जिले से भाजपा विधायक हैं. विधायक आदेश चौहान पर दोष सिद्ध हो गया है. कोर्ट ने विधायक और भतीजी दीपिका के साथ अन्य चार को दोषी करार दिया है.
मामले में अन्य तीन पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद हैं. जिसमें एक पुलिस कर्मचारी की पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस के दो जवान दिनेश और राजेंद्र को भी हुई सजा. पीड़ित मनीष की शिकायत पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौपी थी. दहेज उत्पीड़न के मामले में विधायक के कहने से मारपीट हुई थी. मनीष विधायक की भतीजी दीपिका का पति है.

More Stories
उत्तराखंड प्रधानमंत्री की उपस्थिति में नैनी सैनी हवाई अड्डे, पिथौरागढ़ के अधिग्रहण हेतु हुए एमओयू पर हस्ताक्षर,,,,,
उत्तराखंड मे पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी और पहाड़ी अंदाज़ मे दिखे प्रधानमंत्री, रजत जयंती कार्यक्रम मे बोले- पैली पहाडू कू चढ़ाई, विकास की बाट कैल रोक दी छै,,,,
उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर अब आम जनता के लिए खुली विशेष विकास प्रदर्शनी,,,,