July 7, 2025

उत्तराखंड GRP हरिद्वार द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से अपराधियों मे ख़ौफ़, GRP हरिद्वार को मिली एक और बड़ी सफलता,,,,,

उत्तराखंड GRP हरिद्वार द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से अपराधियों मे ख़ौफ़, GRP हरिद्वार को मिली एक और बड़ी सफलता,,,,,

हरिद्वार- जीआरपी हरिद्वार पुलिस को मिली शानदार सफलता, विगत कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने/प्लेटफॉर्म एवं थाना क्षेत्र में भीड़ बढ़ने/यात्री आवागमन अधिकता होने के कारण थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल चोरी व यात्रियों के सामान चोरी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

घटनाओ की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देशानुसार एवम अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी व पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के निकट पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन पर टीम गठित करते हुए उक्त घटनाओ को अंजाम देने वाले चोरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में गठित टीम के द्वारा प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए और सीसीटीवी की सहायता से दिनांक 04/07/2025 को *अभियुक्त तुषार पुत्र राजू निवासी विजयनगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद* को चुराए गये 10 मोबाइल सहित अंतर्गत धारा- 317(2)BNS व 35/106 BNSS गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0-57/25 धारा उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार
अभियुक्त तुषार पुत्र राजू निवासी विजयनगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद।अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस,,,,

पुलिस टीम
1.उ0नि0 प्रमोद कुमार,
थाना जीआरपी हरिद्वार
2.हे0 का0 पृथ्वी नेगी, थाना जीआरपी हरिद्वार
3.का0 खलील जावेद, थाना जीआरपी हरिद्वार

 

Share