उत्तराखंड MDDA ने की बड़ी कार्रवाई, 10 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लाॅटिंग पर चला पीला पंजा,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर कब्जा, अवैध निर्माण और बिना नक्शा पास कराए हो रही प्लाॅटिंग के खिलाफ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को एमडीडीए की टीम ने शिमला बाईपास स्थित हिन्दुवाला क्षेत्र में राशिद द्वारा की जा रही लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता नितेश राणा व सिद्धार्थ सेमवाल, सुपरवाइजर समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण या अवैध प्लाॅटिंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के खिलाफ हो रहे निर्माण कार्यों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही बिना किसी दबाव और प्रभाव के जारी रहेगी।
एमडीडीए ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य से पूर्व नियमानुसार नक्शा स्वीकृत कराएं, अन्यथा अवैध निर्माण व प्लाॅटिंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड आज धामी कैबिनेट की बैठक ने युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के लिए किए यह महत्वपूर्ण फैसले,,,,,,
उत्तराखंड आज धामी कैबिनेट की बैठक में युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को लेकर लिए किए महत्वपूर्ण फैसले,,,,,,
उत्तराखंड आज धामी कैबिनेट की बैठक में युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को लेकर लिए कैबिनेट ने किया महत्वपूर्ण फैसले,,,,,,