उत्तराखंड MDDA से श्रीलंका वाले सीख रहें आधुनिक डिजिटल तकनीकी के माध्यम से प्राधिकरण का काम,,,,,,
देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में श्रीलंकाई अफसरों का एक 40 सदस्यीय दल पहुंचा जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित एक वर्कशॉप में आधुनिक डिजिटल तकनीकी के माध्यम से प्राधिकरण में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली….
इसके पहले श्रीलंकाई दल का स्वागत प्राधिकरण के संयुक्त सचिव गौरव चटवाल ने किया और विस्तार से प्राधिकरण की कार्यशैली पर सदस्यों को जानकारी दी।
एक दिवसीय वर्कशॉप में एमडीडीए पहुंचा ये श्रीलंका प्रशासनिक अधिकारियों का दल इसके पहले मसूरी में स्थापित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहुंचा था जहां से उन्होंने देहरादून के मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण केट्रांसपोर्ट नगर स्थित मुख्यालय में इस वर्कशॉप में हिस्सा लिया और मास्टर प्लानिंग, डिजिटल मैपिंग, कम्प्यूटराइज्ड ई सर्विसेस के साथ साथ आने वाले AI के दौर में कैसे प्राधिकरण इसका जनहित से जुड़ी योजनाओं में इस्तेमाल करेगा इस पर भी विस्तार से स्क्रीन पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एक्सपर्ट टीम से जानकारी हासिल की।
इस वर्कशॉप में एमडीडीए के विषय विशेषज्ञों ने फील्ड में राज्य सरकार की विकास योजनाओं को सफ़ल बनाने में आधुनिक तकनीक और डिजिटल प्लेटफॉर्म।के किये जा रहे सफ़ल इस्तेमाल पर भी सदस्यों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी साझा की।
इस वर्कशॉप में प्राधिकरण के अन्य सदस्यों में मुख्य अभियंता हरि चंद सिंह राणा ,अधिशासी अभियंता सुनील कुमार के साथ विभागीय कर्मचारी नवजोत सजवान , नीरज सेमवाल , प्रशांत नौटियाल , मनु शर्मा भी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,