July 5, 2025

उत्तराखंड अधिकारियों के लिए मिसाल बनी बिमला गुंजयाल, सेवानिवृत्ति के बाद बिमला ने की समाज सेवा के एक नए अध्याय शुरूआत,,,,,

उत्तराखंड अधिकारियों के लिए मिसाल बनी बिमला गुंजयाल, सेवानिवृत्ति के बाद बिमला ने की समाज सेवा के एक नए अध्याय शुरूआत,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में IG जैसे उच्च पद से सेवानिवृत्त होकर। उन्होंने अपने गाँव गुंजी (विकासखंड धारचूला, जनपद पिथौरागढ़) में निर्विरोध ग्राम प्रधान का दायित्व स्वीकार कर एक मिसाल कायम की है।यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि अपनी मिट्टी से प्रेम, गांव की सेवा और जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा है।

बिमला उन सभी को प्रेरित करती हैं जो मानते हैं कि कोई पद छोटा – बड़ा नहीं होता। सच्चा नेतृत्व सत्ता से नहीं, सेवा से आता है।उनकी ये पहल बताती है उत्तराखंड बदल रहा है, अब नेतृत्व गाँव से उठेगा।

Share