उत्तराखंड आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, आज 12 बजे पढ़ी जाएगी हेमकुंड साहिब में अंतिम अरदास,,,
देहरादून- हेमकुंड साहिब के कपाट बृहस्पतिवार 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बृहस्पतिवार दोपहर साढ़े 12 बजे हेमकुंड साहिब स्थित गुरुद्वारे में साल की अंतिम अरदास पढ़ी जाएगी। इसके बाद दरबार साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में सोवित किया जाएगा। दोपहर एक बजे कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
पुणे के सुरिंदरपाल सिंह और उनका जत्था दरबार साहिब में वर्ष का अंतिम कीर्तन करेंगे। गढ़वाल स्काउट और पंजाब के बैंड भी मौजूद रहेंगे। गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया, कपाट बंद होने के दौरान 2,500 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। कहा, पिछले साल की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़ा है। इस साल दो लाख 37 हजार श्रद्धालु पहुंचे।
More Stories
उत्तराखंड को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में मिली शानदार उपलब्धि, राजधानी ने 2025 मे 37 वे नंबर से 19वें स्थान पर लगाई छलांग,,,
उत्तराखंड 11/ 12 सितंबर को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के बाद दून में बैठक करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,,,,
उत्तराखंड नेपाल वर्तमान हिंसा के बाद प्रदेश के नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने सहित सोशल मीडिया पर पैनी नज़र,,,