उत्तराखंड आरक्षी तनुज सिंह रावत के टिहरी गढवाल में हुई दुर्घटना में आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर,,,,,
देहरादून: दिनांक – 08/04/2025 को पुलिस लाइन देहरादून के अश्वरोही दल में नियुक्त आरक्षी तनुज सिंह रावत का तीन धारा क्षेत्र, थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढवाल में हुई दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत तनुज सिंह रावत 40 वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त थे तथा वर्तमान में जनपद देहरादून के अश्वरोही दल सम्बद्ध चल रहे थे, जो दिनांक: 07-04-2025 से अवकाश पर थे तथा दिनांक: 08-04-25 को तीन धारा क्षेत्र में पहाडी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत श्री तनुज सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए, दुख की इस घडी में शोक सतंप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
दिवंगत श्री तनुज सिंह रावत मूल रूप से ग्राम पलेठी, पो0 पलेठी, थाना नन्द प्रयाग, जनपद चमोली के रहने वाले थे तथा वर्ष 2023 में आरक्षी पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे।
More Stories
उत्तराखंड मुख्य सचिव ने राजस्व अभिवृद्धि के सम्बन्ध में विभागों के साथ की महत्त्वपूर्ण बैठक,,,,,
उत्तराखंड रामझूला पुल अनुरक्षण कार्य हेतु 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति हेतु कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री का जताया आभार,,,
उत्तराखंड चिपलघाट-नोठा-थलीसैंण मार्ग भारी बोल्डर गिरने से हुआ बाधित, जेसीबी से हटाना भी मुश्किल, कई गांवों का संपर्क कटा,,,,,,