उत्तराखंड आसन नदी में अचानक आए सैलाब से 14 मजदूर बहे, परिजनो ने मचाई चीख पुकार, 8 शव बरामद 4 लोगों की तलाश जारी,,,,
देहरादून: उत्तराखंड की देहरादून घाटी में एक भयावह हादसा घटित हुआ है। परवल गांव के पास आसन नदी में अचानक सैलाब आ गया, जिससे 14 मजदूर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित बह गए। यह घटना उस समय हुई, जब मजदूर खनन कार्य शुरू करने के लिए जा रहे थे। तेज बारिश के कारण नदी का बहाव अचानक बढ़ गया था। मजदूरों ने खुद को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन प्रकृति की ताकत के सामने वे बेबस हो गए।
परिजनों ने नदी किनारे खड़े होकर चीख पुकार कर मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कुछ ही क्षणों में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और सभी मजदूर बह गए। पुलिस और राहत टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि 8 मजदूरों के शव नदी के विभिन्न हिस्सों से बरामद किए गए हैं। चार मजदूर अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें लगातार खोज अभियान चला रही हैं।
मृतकों की सूची
1. सोमवती (65), पत्नी हरचरण सैनी – मुरादाबाद
2. रीना (30), पत्नी हरिराम – मुरादाबाद
3. फरमान (30), पुत्र इदरिस – ग्राम परवल, देहरादून
4. पंकज कुमार (36), पुत्र बाबूराम – बसंतावाला, देहरादून
5. हरचरण (60), पुत्र फूल सिंह – मुरादाबाद
6. मदन (45), पुत्र भरत – मुरादाबाद
7. नरेश (50), पुत्र कुंवर सैन – मुरादाबाद
8. किरण, पत्नी अमरपाल – मुरादाबाद
रातभर से जारी बारिश के कारण आसन नदी का बहाव सामान्य से कहीं अधिक तेज था। यह दुर्घटना ग्रामीण इलाके में हुई, जहां मजदूर पत्थर चुगान का कार्य करते थे। अब परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन ने राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया है और लापता मजदूरों को ढूँढने के लिए हरसंभव प्रयास जारी है।
More Stories
उत्तराखंड आसन नदी में अचानक आए सैलाब से 14 मजदूर बहे, परिजनो मचाई चीख पुकार, 8 शव बरामद 4 लोगों की तलाश जारी,,,,
उत्तराखंड देहरादून से विकासनगर का संपर्क टूटा, नंदा की चौकी पर पुल ढहने से सड़क बंद, रूट डायवर्ट,,,,,
उत्तराखंड ग्रुप सी परीक्षा 2025, 416 पदों के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र,,,,