उत्तराखंड ऋषिकेश की सड़क पर लगाए पाकिस्तान के झंडे, झंडे पर पैर मारकर थूककर जताई नाराजगी, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए,,,,,
ऋषिकेश: स्थानिय लोगों ने पाकिस्तान के झंडे देखकर झंडे पर पैर मारकर और थूककर नाराज़गी जताई है। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
हालांकि अभी तक यह पता नही लग पाया है कि आखिर यह झंडे किसने लगाए है। रात 12 बजे की यह बात बताई जा रही है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
उत्तराखण्ड सरकार और जर्मन स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन, के मध्य लेटर ऑफ इन्टेन्ट (एल.ओ.आई) पर हुए हस्ताक्षर,,,
उत्तराखंड कपकोट विधायक के गनर को उफलते नाले में बहते हुए SDRF के जवानों ने किया रेस्क्यू,,,
उत्तराखंड बागेश्वर के ग्राम सिमोटी में बादल फटने से हुई भारी जनहानि, राहत व बचाव कार्य में जुटी SDRF,,,,