हल्द्वानी: SP जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व मे कार्य करते हुए जीआरपी काठगोदाम द्वारा एक बेहतर कार्य किया गया है। राजस्थान से ssc phase 14 का पेपर देने हल्द्वानी पहुंचे वादी द्वारा पेपर देने उपरांत रेलवे स्टेशन हल्द्वानी पर अपने किसी परिचित से वार्ता की जा रही थी कि इसी दौरान विधि विवादित किशोर द्वारा मौका देखकर झपट्टा मारते हुए वादी का सैमसंग कंपनी का मोबाइल लेकर भाग गया।
वादी एवं आसपास लोगों द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद भी मोबाइल लेकर भागे विधि विवादित किशोर को पकड़ा न जा सका।
वादी द्वारा थाना जीआरपी काठगोदाम पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0- 19/25 अंतर्गत धारा- 304(2), 317(2) BNS दर्ज करते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल तरीके से सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक संभावित स्थान पर गठित टीम द्वारा पूरी रात मेहनत कर प्रभावी सुरागरसी- पतारसी की गई।
जीआरपी काठगोदाम पुलिस को अगले दिन सफलता तब मिली जब दिनांक 25/07/2025 को विधि विवादित किशोर को वादी के मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी, कीमत करीब-₹20,000, के साथ नियमानुसार पुलिस संरक्षण में लिया गया एवं नियमों का पालन करते हुए माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसको किशोर संप्रेषण गृह भेजा गया।
नशे का आदी निकला चोर
विधि विवादित युवक ने बताया गया कि अपनी “सूंघने वाले नशे करने की लत के चलते वो इस प्रकार से झपटमारी करता है। थाना जीआरपी काठगोदाम द्वारा त्वरित गति से की गई कार्रवाई पर मोबाइल मालिक ने खुशी जाहिर कर दिया धन्यवाद।
बरामदगी
मोबाईल कंपनी सैमसंग
कीमत करीब-₹20,000
थाना काठगोदाम टीम
1.अ0उ0नि0 खजान सिंह बिष्ट
2.हे0कानि0 अनिल कुमार
3.हे0 कानि0 देवीदत्त पांडे
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार मनसा देवी पैदल मार्ग पर अचानक मची भगदड़ से हुई बड़ी दुर्घटना, 6 श्रद्धालुओं की हुई मौत कई घायल,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार मनसा देवी पैदल मार्ग पर अचानक मची भगदड़ से हुई बड़ी दुर्घटना, 6 श्रद्धालुओं की मौत की हुई मौत कई घायल,,,,
उत्तराखंड धामी ने मुख्यमंत्री आवास सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया “कलेक्टिव रिस्पॉन्सिबिलिटी इन हायर एजुकेशन” पुस्तक का विमोचन,,,,