August 3, 2025

उत्तराखंड “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी, ज्वालापुर पुलिस ने 2 और बहरुपी बाबाओं को दबोचा,,,,,

उत्तराखंड “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी, ज्वालापुर पुलिस ने 2 और बहरुपी बाबाओं को दबोचा,,,,,

हरिद्वार: माननीय मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड़ महोदय द्वारा जारी “ “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के कुशल नेत्तृव में कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 01.08.25 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग 02 बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।

कोतवाली ज्वालापुर

ऑपरेशन कालनेमी अभियान के अन्तर्गत हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा 02बेहरुपी बाबा भेषधारियों को अन्तर्गत धारा 172(2) बी0एन0एस0एस के तहत लिया हिरासत में

अन्य विधिककार्यवाही जारी

जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से 02 बेहरुपी बाबाओं को अन्तर्गत धारा 172(2)बी0एन0एस0एस के अन्तर्गत हिरासत में लिया गया। बाबाओ के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

नाम पता आरोपी

1-बची पुत्र नन्दे निवासी ऋषिकुल विद्यापीठ जनपद हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।

2-हंसराज पुत्र लता प्रसाद निवासी वार्ड नंबर तीर्थ नगर टपरी बड़ी माजरा यमुनानगर हरियाणा हरियाणा हाल निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

पुलिस टीम

1-उपनिरीक्षक नवीन नेगी

2-का0अरुण कोटनाला

3-का0अजय पंवार

 

Share