उत्तराखंड कांग्रेस का राजभवन कूच, हरक सिंह रावत में दिखा नया जोश, 150 कार्यकर्ता हिरासत में, मार्ग अवरुद्ध होने से आमजन परेशानsaath
देहरादून: कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए राजभवन कूच किया। यह प्रदर्शन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किया गया। कांग्रेस ने राज्य में कथित वोट चोरी, लचर कानून व्यवस्था और आपदा प्रबंधन में सरकार की विफलता के आरोप लगाते हुए राजभवन की ओर मार्च निकाला।
राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुए इस मार्च को हाथीबड़कला क्षेत्र में पुलिस ने रोक दिया। यहां बैरिकेडिंग के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। कई नेता सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और सरकार विरोधी नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान करीब 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का जोश देखते ही बन रहा था। उन्होंने सरकार को तीखे शब्दों में ललकारते हुए समर्थकों में उत्साह भर दिया। उनके नारे लगाने के अनोखे अंदाज़ ने मार्च को एक अलग ही ऊर्जा प्रदान की।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं और इसमें भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा ने निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर वोटों की डकैती की और उत्तराखंड को अपराधियों और माफियाओं का गढ़ बना दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कानून व्यवस्था को पूरी तरह विफल बताया।
प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया, जबकि कई अन्य कार्यकर्ताओं की सांसें फूलने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने बेहोश कार्यकर्ता को प्राथमिक सहायता दी।
हालांकि इस राजनीतिक आंदोलन का आमजन पर भी असर पड़ा। हाथीबड़कला क्षेत्र में सड़कें बंद होने के कारण अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से लाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक महिला ने बताया कि रास्ता बंद होने के कारण वह अपने बेटे को लेने समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाई। कई अभिभावकों को लगभग 12 किलोमीटर का लंबा चक्कर काटकर स्कूल जाना पड़ा, जिससे बच्चों को भी खासी दिक्कत हुई।
इस विरोध प्रदर्शन ने न केवल प्रदेश की राजनीति में हलचल के साथ एक नई चिंगारी को हवा की है वहीं दूसरी और इस प्रदर्शन से आम लोगों की करना पड़ा परेशानी का सामना।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने बड़कोट के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से की मुलाकात,,,,
उत्तराखंड लगातार हो रही बरसात से ऊपर तक भारा टिहरी झील में पानी, जलस्तर लगातार बढ़ने से स्पिल-वे से की जा रही है पानी की निकासी,,,
उत्तराखंड देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे में उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क, संलग्न तस्वीर में देखिए देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की बदसूरत झलक ,,,,,