उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, मसूरी में 15 डिग्री पहुंचा पारा,,,,,
देहरादून- उत्तराखंड में आज भी माैसम खराब बना हुआ है। सुबह से प्रदेशभर में हल्की बारिश जारी है। वहीं, देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। वहीं, यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, क्षेत्र में कल शाम से लगातार बारिश हो रही है। बड़कोट तहसील क्षेत्र में रात्रि से रुक-रुककर बारिश जारी है।
मसूरी में बारिश से 15 डिग्री पहुंचा पारा
पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। अधिकतम तापमान लुढ़क कर 15 डिग्री तक पहुंच गया है। मंगलवार को तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था। ठंड बढ़ने से लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। बारिश से पर्यटन व्यवसाय पर भी असर पड़ा है। पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है। मालरोड पर गिने चुने पर्यटक ही दिखाई दे रहे हैं। होटल व्यवसायी प्रदीप सिगरोहा ने बताया कि कम संख्या में सैलानी मसूरी पहुंच रहे हैं, इससे व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
उंचाई के क्षेत्रों में बारिश-ओलावृष्टि का यलो अलर्ट
माैसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।
More Stories
उत्तराखंड में यहाँ इतिहास में प्रथम बार ग्राम पंचायत टांण में निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी,,,,,,
उत्तराखंड नैनीताल में प्रकृति प्रेमियों के लिए आने वाले सैलानियों को इन होटलों में मिलेगी 50% तक की भारी छूट,,,,,
उत्तराखंड कुंडेश्वरी में अवैध मजारों पर चला सरकार का बुलडोजर, पांच अवैध मजारों को किया ध्वस्त, सरकारी जमीनों पर कब्जे नहीं होंगे बर्दाश्त,,,,